स्कूल बस ने बाइक में मारी टक्कर, दो जने मामूली घायल
सादुलशहर में वाटरवक्र्स रोड पर एक स्कूल बस ने बाइक में टक्का मार दी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बाइक सवार दो जने मामूली रूप से घायल हो गये। बस के दोनों ओर बाल भारती सीनियर स्कूल अंकित है। बस में स्कूली बच्चे सवार थे। जैसे ही हादसा हुआ बच्चों में कोहराम मच गया। रोड पर आवागमन ठप हो गया। सूचना पाकर तुरंत एएसआई रामावतार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे। बच्चों को शांत करवाया। बस के नीचे दबी बाइक को बाहर निकलवाया। बाइक सवार दोनों युवकों को अस्पताल भिजवाया गया।
No comments