मंदिर में चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 26 ए ( 6 एमएसआर) में स्थित गोसाईं जी व प्रहलाद भगत मंदिर में चोरी हो गई। मंदिर कमेटी सदस्य ने दो युवकों पर मंदिर में चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार कमेटी सदस्य सुरेन्द्र बावरी ने रिपोर्ट दी कि मनदीप नाथ पुत्र बूटा सिंह व 92 जीबी अमन उर्फ काला ने मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये। मंदिर के दानपात्र से 400 रुपए चुरा लिये। दोनों युवकों ने मंदिर परिसर में नशा किया और सीसीटीवी कैमरे व तार तोड़ कर अपने साथ ले गये।
No comments