Breaking News

मानसून से पहले अलर्ट मोड पर हनुमानगढ़ प्रशासन, जनसुनवाई और योजनाओं की समीक्षा तेज़!

हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मानसून तैयारियों, मौसमी बीमारियों और विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जनसुनवाई पोर्टल, संपर्क पोर्टल और सीएमआईएस पर लंबित शिकायतों की समीक्षा हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने जर्जर भवनों की सूची बनाकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। साथ ही, 12 जुलाई को जिला स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने, नशा मुक्ति शपथ और सोशल मीडिया प्रचार को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

No comments