Breaking News

8 साल बाद जीएसटी में होने जा रहा सबसे बड़ा बदलाव, पीएमओ ने दी मंजूरी

सरकार वस्तु एवं सेवा कर में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बदलाव को हरी झंडी दे दी है। अगस्त में संसद के मानसून सत्र के बाद होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में 12 प्रतिशत टैक्स स्लैब को हटाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। सूत्रों की मानें तो जीएसटी लागू होने के आठ साल बाद यह पहला बड़ा बदलाव होगा।
वर्तमान में जीएसटी में पांच प्रमुख स्लैब हैं: 0 प्रतिशत, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28प्रतिशत। प्रस्ताव के तहत 12 प्रतिशत के स्लैब को हटाकर इसमें आने वाले उत्पादों को या तो 5 प्रतिशत या 18 प्रतिशत में डाला जाएगा। इससे टैक्स सिस्टम को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। 

No comments