गोयल ने सेवा कार्यों से किया नव सत्र का आगाज
समाजसेवी संस्था डिस्ट्रिक 3233-ई-1 के लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर की नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष आर्किटेक्ट अंजनीश गोयल के नेतृत्व में अनेक सेवा कार्यों से नव सत्र का शानदार आगाज किया गया। पीआरओ रविंदर अग्रवाल ने बताया कि सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्री गोशाला में सर्वप्रथम लॉयन्स क्लब पदाधिकारियों व सदस्यो ने गो सेवा के तहत 21 तुलादान किए। तीन गो सवा मणि, एक ट्राली हरा चारा एवं पक्षियों के लिए भी 4 सवामणी उपलब्ध करवाई गई।
No comments