बाबा श्याम के दरबार में देवशयनी एकादशी पर विशेष तैयारी, 78 बीघा में हो सकेगी पार्किंग
खाटू श्याम जी की नगरी में 6 और 7 जुलाई को मेला लगने वाला है. ऐसे में यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है. 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी मनाई जाएगी. वहीं, 7 जुलाई को द्वादशी है. दो दिवसीय मासिक मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
मेले में भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. कस्बे में स्थित 52 बीघा क्षेत्र के सरकारी पार्किंग स्थल को पूरी तरह बैरिकेडिंग कर व्यवस्थित किया गया है.
मेले में भीड़ को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. कस्बे में स्थित 52 बीघा क्षेत्र के सरकारी पार्किंग स्थल को पूरी तरह बैरिकेडिंग कर व्यवस्थित किया गया है.
No comments