जयपुर के परकोटे में तीज पर बंद रहेंगे रास्ते:वाहनों की एंट्री नहीं होगी
जयपुर में सिटी पैलेस से रविवार शाम 5:30 बजे तीज माता की सवारी निकाली जाएगी। इसके लिए शहर में जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। तीज माता की सवारी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए पार्किंग की जगह भी निर्धारित की गई है। जो शाम 5 बजे से लागू होगी।
दरअसल, जयपुर में 27 जुलाई को तीज और 28 को बूढ़ी तीज की सवारी निकलेगी। जो जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम पहुंचेगी। इस दौरान लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।
दरअसल, जयपुर में 27 जुलाई को तीज और 28 को बूढ़ी तीज की सवारी निकलेगी। जो जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम पहुंचेगी। इस दौरान लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।
No comments