Breaking News

बारिश भी नहीं डगमगा पाई श्रद्धालुओं का उत्साह:नाचते-गाते और जयकारों के साथ आगे बढ़ रही डिग्गी कल्याणजी की पदयात्रा

जयपुर में चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से आज डिग्गी कल्याण जी की पदयात्रा रवाना हुई। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ध्वज की विधिवत पूजा अर्चना कर पदयात्रा की शुरुआत की। इस पदयात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए है। यात्रा में शाही लवाजमे के साथ हाथी, घोड़े, ऊंट और बैंड-बाजे शामिल है। 
डिग्गी कल्याणजी की पदयात्रा शुरू होने से पहले जिस मंच पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी मौजूद थी, उस मंच पर बड़ी संख्या में लोग चढ़ गए थे। स्थिति यह रही कि मंच टूट गया था। 
जयपुर से रवाना हुई डिग्गी कल्याण जी की पदयात्रा 5 दिन में कल्याण धणी के मंदिर पहुंचेगी। पदयात्रा के दौरान रूटों पर प्रसादी के भंडारे चलाए जा रहे हैं। 

No comments