Breaking News

रविन्द्र पथ पर बड़ा मंदिर के पास फेरो कवर के बीच की दूरी बनी परेशानी

श्रीगंगानगर के रविन्द्र पथ पर बड़ा मंदिर स्कूल के पास स्थित पंजाब टैंट हाउस के सामने नाले पर रखे फेरोकवर के बीच दूरी बनी हुई है। 
यहां बरसात आने पर पानी भरने पर कोई दुर्घटना हो सकती है। इस रोड से स्कूल बच्चे एवं मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। साथ ही राहगीर दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
नगर परिषद द्वारा चलाये जा रहे नाला सफाई एवं पानी निकासी के अवरोधक हटाने के पहले दिन रविन्द्र पथ पर बड़ा मंदिर के पास से सिल्ट निकालने के लिए फेरोकवर हटाए गए थे। 

No comments