Breaking News

शहर से चार और बाइक चोरी

श्रीगंगानगर शहर में पुलिस गश्त के दावों के बीच बाइक चोरी की घटनाएं जारी हैं। पुलिस बाइक चोरों को पकडऩे में नाकाम है। जवाहरनगर पुलिस के अनुसार टांटिया हॉस्पीटल के बाहर से सादुलशहर निवासी भंवरलाल की बाइक चोरी हो गई। भंवरलाल की रिपोर्ट पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इधर कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के कोर्ट कॉम्पलैक्स से विनोबा बस्ती निवासी नरेश कुमार की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने नरेश की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  सदर पुलिस थाना क्षेत्र के रिद्धी-सिद्धी में बीते शनिवार की रात करीब दस बजे मॉल के सामने से दो बाइक चोरी हो गई। दस मिंट के अन्तराल में दोनों बाइकें चोरी हुई थी। सेतिया कॉलोनी निवासी कुनाल भाटिया ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मॉल में फिल्म देखने गया था। बाइक बाहर सड़क पर खड़ी थी। अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। दूसरी बाइक भी चोरी हुई थी। वह किसकी थी, मुझे जानकारी नहीं।

No comments