चंडीगढ़ पुलिस के 249 कांस्टेबलों को झटका:हाईकोर्ट ने प्रमोशन टेस्ट से छूट की याचिका खारिज की
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस में तैनात करीब 249 कांस्टेबलों की याचिका खारिज कर दी है। ये सभी 2007-08 में भर्ती हुए थे और मांग कर रहे थे कि उन्हें नए कांस्टेबलों के साथ बी-1 प्रमोशन टेस्ट में शामिल न किया जाए, क्योंकि उनके पास पहले से काफी अनुभव है।
इन कांस्टेबलों ने पहले केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी अपील पहले ही खारिज की जा चुकी थी।
इन कांस्टेबलों ने पहले केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी अपील पहले ही खारिज की जा चुकी थी।
No comments