Breaking News

महात्मा गांधी बाहेती स्कूल में 11वीं कक्षा शुरू

गजसिंहपुर स्थित महात्मा गांधी बाहेती स्कूल ने इस वर्ष पहली बार कक्षा 11वीं की शुरुआत की है। स्कूल को विज्ञान संकाय की स्वीकृति मिली है, जिसमें विद्यार्थियों के लिए मेडिकल व नॉन-मेडिकल दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। इस संकाय में विद्यार्थी अब फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी जैसे विषयों का अध्ययन कर सकेंगे। 
इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में नव प्रवेशित 20 विद्यार्थियों का पारंपरिक रूप से माल्यार्पण और तिलक कर स्वागत किया गया।  अभिभावकों और स्टाफ ने इस आयोजन को विशेष और यादगार बताया। विद्यालय में इस वर्ष तीन नए शिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। 

No comments