Breaking News

सांसद ने केन्द्र की योजना संबंधी दिए निर्देश

श्रीगंगानगर में जिला स्तरीय अधिकारियों की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति बैठक आज जिला कलक्ट्रेट के सभागार में सांसद कुलदीप इन्दौरा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में केन्द्र सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सांसद एवं जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं में कौताही नहीं बरतने को कहा। 
बैठक में जिला परिषद के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजना के अन्तर्गत बिजली, पानी, सड़क आदि कार्यों की क्रियांवति की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला कलक्टर डॉ. मंजू, गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी, सूरतगढ विधायक डूंगरराम गेदर, करणपुर विधायक रूपिन्द्र सिंह कुन्नर, एडीएम सुभाष कुमार, जिला परिषद सीईओ गिरधर, एसीईओ  सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments