Breaking News

कोतवाली पुलिस ने चूरू के दो और बदमाशों को दबोचा

श्रीगंगानगर में विगत 17 जून को बसंती चौक के निकट एक जिम के बाहर सुखाडिय़ानगर निवासी कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता पर फायरिंग करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने चूरू जिले के निवासी दो और बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है। इस वारदात में अब तक चार जने गिर$फ्तार हो चुके हैं। अब पकड़े गये दोनों युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है। इनसे पुलिस को गैंगस्टरों के बारे में और लीड मिलने की संभावना है।
जांच अधिकारी कोतवाल पृथ्वीपाल सिंह ने चूरू जिले के गांव जोड़ी से प्रवीण जोड़ी उर्फ कमांडो व गांव लठासर से महीपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। 

No comments