Breaking News

नकली गन से की थी 3 करोड़ की चोरी - 30 रुपये के पाव भाजी से ऐसे पकड़े गए चोर

कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में दिनदहाड़े हुई एक बड़ी डकैती का खुलासा पुलिस ने ऐसा सुराग पकड़ कर किया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी 30 रुपये की पाव भाजी का डिजिटल पेमेंट. इस एक ट्रांजैक्शन से पुलिस ने न सिर्फ 3 करोड़ की चोरी का मामला सुलझाया बल्कि तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
11 जुलाई को चार नकाबपोश लुटेरे दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में घुसे. दुकान मालिक मार्थुला मलिक को रस्सी से बांधकर उन्होंने लॉकर से लगभग 3 किलो सोना और नकदी चुरा ली. 

No comments