Breaking News

सियाराम कंपनी का ट्रेडमार्क लगाकर बेच रहे नकली कपड़ा, मारूति हैंडलूम पर छापेमारी

बाड़मेर पुलिस ने सियाराम ब्रांड के ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर उसके नाम से नकली कपड़ा बेचने वाले मारुति हैंडलूम पर छापेमारी की है। मुंबई से आई टीम के साथ पुलिस ने बड़ी मात्रा में सियाराम ट्रेडमार्क लगा नकली कपड़ा जब्त किया है। डीएसपी अरविंद जागिड़ का कहना है कि ट्रेडमार्क के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई देर रात तक करीब 5 घंटे तक चली है।
बाड़मेर के डीएसपी अरविंद जागिड़ ने बताया- मुंबई सियाराम कंपनी के अधिकारी ने बाड़मेर एसपी को शिकायत की थी। जिसमें बताया कि बाड़मेर शहर में मारूति हैंडलूम सियाराम ब्रांड ट्रेडमार्क लगाकर नकली कपड़ा बेच रहे है। 

No comments