Breaking News

बीआर विमेंस क्रिकेट सीरीज में पौधारोपण के साथ हुआ आगाज़

श्रीगंगानगर में काइनेटिक गोल्स स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन मैचों की बीआर विमेंस क्रिकेट सीरीज का शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ हुआ। 
प्रतियोगिता की शुरुआत स्पैंगल पब्लिक स्कूल मैदान में पौधारोपण से की गई। मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल और कोच गगनदीप सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना से खेलने को प्रेरित किया।
पहले मैच में अचीवर्स क्रिकेट एकेडमी श्रीगंगानगर ने टॉस जीतकर 213 रन बनाए, जिसमें प्रीत कपूर ने 91 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में मुक्तसर टीम 152 रन ही बना सकी। प्रीत कपूर को मैन ऑफ द मैच और जपनीत को गेम चेंजर घोषित किया गया।

No comments