बंद हो सकती है पंजाब में सरकारी बस
लंबित मांगों को लेकर पंजाब रोडवेज (पनबस) और पीआरटीसी के ठेका कर्मचारी यूनियन द्वारा 9 से 11 जुलाई तक हड़ताल की घोषणा की गई है, जिसके तहत बसों का चक्का जाम किया जाएगा।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रेशम सिंह गिल और महासचिव शमशेर सिंह ढिल्लों ने बताया कि स्थायी भर्ती करने, ठेकेदारों को विभाग से बाहर निकालने, किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसों की योजना को बंद करने, और विभाग में नई बसें शामिल करने जैसी कई लंबित मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है। इस दौरान पनबस और पीआरटीसी की सभी बसें पूरी तरह से बंद रहेंगी।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रेशम सिंह गिल और महासचिव शमशेर सिंह ढिल्लों ने बताया कि स्थायी भर्ती करने, ठेकेदारों को विभाग से बाहर निकालने, किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसों की योजना को बंद करने, और विभाग में नई बसें शामिल करने जैसी कई लंबित मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है। इस दौरान पनबस और पीआरटीसी की सभी बसें पूरी तरह से बंद रहेंगी।
No comments