बायोसा मंदिर जाने पर अड़े अभयदास महाराज:रातभर छत पर तंबू में रहे
जालोर में बायोसा माताजी दर्शन के लिए जा रहे अभयदास महाराज को कल पुलिस ने रोका तो पुलिस और महाराज के समर्थन आमने-सामने हो गए। इसके बाद अभयदास ने कालका कॉलोनी के एक मकान की छत पर शरण ली। वहीं तंबू लगाकर रात गुजारी। आज फिर माताजी मंदिर जाने का ऐलान किया।
कल जुलूस के रूप में जबरन मंदिर जाने से रोकने के बाद पुलिस और समर्थकों की हल्की धक्का-मुक्की हुई तो महाराज मौके से चले गए।
कल जुलूस के रूप में जबरन मंदिर जाने से रोकने के बाद पुलिस और समर्थकों की हल्की धक्का-मुक्की हुई तो महाराज मौके से चले गए।

No comments