खंडहर आवास में नशेडिय़ों का जमावड़ा, दीवार में पाड़ लगा कर चोरी
श्रीगंगानगर में मौसम विभाग के पीछे बने सरकारी आवास खंडहर हो चुके हैं। यहां नशेड़ी युवकों का जमावड़ा रहता है। यह नशा करने वाले अज्ञात युवकों ने पास ही स्थित आरा मशीन की दीवार में पाड़ लगा कर सामान चोरी कर लिया। सूचना मिलने पर मीरा चौक पुलिस मौके पर पहुंची।
अशोकनगर ए निवासी अकुंर गोयल ने पुलिस को दिए परिवाद में बताया कि यहां मेरी आरा मशीन लगी हुई है। मौसम विभाग के कई दशकों पूर्व बने आवास खंडहर हो चुके हैं। यहां नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। मैं अपनी आरा मशीन पर आया तो दीवार में पाड़ लगी हुई थी। आरा मशीन से लोहे की तारें, एक मोटर व अन्य लोहे का सामान गायब था।
अशोकनगर ए निवासी अकुंर गोयल ने पुलिस को दिए परिवाद में बताया कि यहां मेरी आरा मशीन लगी हुई है। मौसम विभाग के कई दशकों पूर्व बने आवास खंडहर हो चुके हैं। यहां नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। मैं अपनी आरा मशीन पर आया तो दीवार में पाड़ लगी हुई थी। आरा मशीन से लोहे की तारें, एक मोटर व अन्य लोहे का सामान गायब था।
No comments