भारतीय दल वॉशिंगटन में वार्ता के लिए पहुंचा
भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील कुछ मसलों पर अटकी पड़ी है. भारत का एक दल करीब दो हफ्ते तक अमरिका में रहकर लौटा, लेकिन बात बन नहीं सकी. अब एक बार फिर भारतीय दल बातचीत का दौर आगे बढ़ाने के लिए वॉशिंगटन पहुंच चुका है. फिलहाल टैरिफ को लेकर दी गई 9 जुलाई की डेडलाइन बीत चुकी है और अब 1 अगस्त की नई डेडलाइन का इंतजार है.
No comments