Breaking News

भारतीय दल वॉशिंगटन में वार्ता के लिए पहुंचा

भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील कुछ मसलों पर अटकी पड़ी है. भारत का एक दल करीब दो हफ्ते तक अमरिका में रहकर लौटा, लेकिन बात बन नहीं सकी. अब एक बार फिर भारतीय दल बातचीत का दौर आगे बढ़ाने के लिए वॉशिंगटन पहुंच चुका है. फिलहाल टैरिफ को लेकर दी गई 9 जुलाई की डेडलाइन बीत चुकी है और अब 1 अगस्त की नई डेडलाइन का इंतजार है. 

No comments