Breaking News

नहरें पानी की उपलब्धता और वरीयता के अनुसार चलाई जाएंगी

श्रीगंगानगर में रेगुलेशन उप समिति की बैठक बुधवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह स्थित सभा कक्ष में हुई।  इस दौरान सबसे पहले सदस्यों को नहरों का वरीयताक्रम और रनिंग दिनों का चार्ट वितरित किया गया। 
चर्चा के बाद तय किया गया कि जीजी व एलएनपी नहर करीब 20-20 दिन तक चल चुकी है। जीजी नहर अभी आधी चल रही है, इसे शाम तक पूरा कर दिया जाएगा और एलएनपी नहर शाम तक खुल जाएगी। सभी नहरें पानी की उपलब्धता और वरीयता के अनुसार चलाई जाएंगी। 

No comments