Breaking News

राजस्थान के 16 शहर बनेंगे स्मार्ट क्लीन-ग्रीन हब

केन्द्र की स्मार्टसिटी योजना की तर्ज पर पुष्कर सहित प्रदेश के 16 शहर क्लीन, ग्रीन एवं ईको शहर के रूप मे विकसित होंगे। धार्मिक एवं पर्यटन के लिहाज अहमियत वाले शहर के लिए खास योजना तैयार की जा रही है।
स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने योजना क्रियान्वित को लेकर सूचीबद्ध किए गए शहरों से संबंधित जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है।
राजस्थान के पुष्कर सहित बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्यामजी, माउंट आबू, बालोतरा, भरतपुर, बीकानेर, सवाईमाधोपुर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़, भिवाडी, भीलवाडा, मंडावा शहरी क्षेत्र शामिल हैं।

No comments