Breaking News

दिल्ली में चार मंजिला इमारत ढही - 7 को निकाला:3 लोगों के फंसे होने की आशंका

दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई। बिल्डिंग में 10 लोगों का एक परिवार रहता था। पुलिस ने बताया कि अब तक सात लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। है। अभी भी तीन-चार लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 7 बजे सीलमपुर में ईदगाह रोड के पास जनता कॉलोनी की गली नंबर 5 में एक इमारत गिर गई। फायर ब्रिगेड की सात गाडिय़ां मौके पर मौजूद हैं। कई अन्य एजेंसियां भी राहत कार्य में जुटी हैं।

No comments