पाली में सरकारी स्कूल पर पेरेंट्स ने जड़ा ताला:बोले-स्कूल बिल्डिंग जर्जर
पाली जिला मुख्यालय से महज 11 किलोमीटर दूर सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के बालेलाव गांव का सरकारी स्कूल जर्जर है। सोमवार को ग्रामीणों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। बच्चे और पेरेंट्स स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। टीचर्स भी स्कूल भवन में नहीं जा सके। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल बिल्डिंग जर्जर है। छत से प्लास्टर गिरता है। पांच साल से मरम्मत के लिए कह रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।

No comments