बांदीकुई में टंकी पर चढ़े अलवर के छात्र नेता:छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर पैदल जयपुर जा रहे थे
छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर अलवर के सरकारी कॉलेज के स्टूडेंट्स जयपुर जाते समय बांदीकुई से पहले कोलाना गांव में पानी की टंकी पर चढ़ गए। वे एक दिन पहले अलवर से निकले थे।
छात्र नेताओं का कहना है- उन पर पुलिस का दबाव था। झालावड़ में नरेश मीणा को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उनको जाने से रोकने लगी थी। इस कारण मजबूरी में टंकी पर चढ़े हैं।
अलवर से कांग्रेस नेता दीनबंधु शर्मा से पुलिस समझाइश कर छात्रों को टंकी से उतारने के प्रयास में लगी है।
छात्र नेताओं का कहना है- उन पर पुलिस का दबाव था। झालावड़ में नरेश मीणा को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उनको जाने से रोकने लगी थी। इस कारण मजबूरी में टंकी पर चढ़े हैं।
अलवर से कांग्रेस नेता दीनबंधु शर्मा से पुलिस समझाइश कर छात्रों को टंकी से उतारने के प्रयास में लगी है।
No comments