Breaking News

देर रात चाकू की नोक पर बुजुर्ग महिला को लूटा

श्रीगंगानगर जिले के घमूड़वाली पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बींझबायला में बीती देर रात चाकू की नोक पर एक बुजुर्ग से सोना-चांदी के जेवर लूट लिये गये। बीते एक सप्ताह में हथियारों की नोक पर हुई लूटपाट की वारदातें एक ही तर्ज पर हो रही हैं। शहर की पुरानी आबादी में तो लुटेरों ने बुजुर्ग महिला की हत्या तक कर दी। शहर में धड़ाधड़ हो रही लूटपाट की वारदातों से घर-घर में रहने वाले परिवार दशहत में है। अधिकांश लोग सुरक्षा बंदोबस्त करने में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसार गुरूवार-शुक्रवार की रात करीब तीन बजे बाइक सवार दो युवक बींझबायला के वार्ड नम्बर 13 में बुजुर्ग पृथ्वीराज जलन्धरा के घर में घुसे। उस वक्त पृथ्वीराज व उनकी पत्नी चिडिय़ा देवी सो रहे थे। दो युवकों ने आंगन में सो रही बुजुर्ग चिडिय़ा देवी को चाकू दिखा कर डराया और उसके कानों से सोने की बालियां, गले से मंगलसूत्र व पांव से चांदी की पाजेब छीन कर फरार हो गये। 

No comments