अजमेर में एलिवेटेड की सड़क धंसने की जांच शुरू:275 करोड़ हुए थे खर्च
अजमेर स्मार्ट सिटी परियाजना के तहत करीब 275 करोड़ खर्च कर बनाए गए एलिवेटेड रोड की महावीर सर्किल सर्विस वाली भुजा की सड़क धंसने की जांच शुरू हो गई। जांच एजेंसी एमएनआईटी ने निर्माण कंपनी आरएसआरडीसी से ब्रिज निर्माण व टेस्ट संबंधी दस्तावेज तलब किए हैं तथा कई जानकारियां भी मांगी है।
वहीं एमएनआईटी को जांच में सहयोग के लिए कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ लोकबंधु ने इसके लिए 7 अधिकारियों की कमेटी बनाई है। जांच में करीब एक माह लगेगा।
वहीं एमएनआईटी को जांच में सहयोग के लिए कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ लोकबंधु ने इसके लिए 7 अधिकारियों की कमेटी बनाई है। जांच में करीब एक माह लगेगा।
No comments