फर्जी दूतावास का सऊदी-तुर्की से कनेक्शन..खुलासे से हड़कंप!
गाजियाबाद से सामने आया फर्जी एंबेसी रैकेट अब इंटरनेशनल फ्रॉड की परतें खोलता जा रहा है। इस केस में गिरफ्तार आरोपी हर्षवर्धन जैन से पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सूत्रों के मुताबिक हर्षवर्धन जैन के नाम से दुबई में 6, मारिशस में 1, ्य में 3 और भारत में 1 बैंक खाते की जानकारी मिली है... जांच एजेंसियों का मानना है कि इन बैंक खातों के ज़रिए बड़े पैमाने पर संदिग्ध लेन-देन किया गया... इसके अलावा, हर्षवर्धन को लंदन भेजने वाला कोई और नहीं बल्कि विवादित धर्मगुरु चंद्रास्वामी था। अब एजेंसियां इस पूरे रैकेट के पीछे की साजि़श और मनी ट्रेल खंगालने में जुट गई हैं।

No comments