Breaking News

कलेक्टर ने सूरतगढ़ में बरसाती जल निकासी की व्यवस्थाओं को जांचा

श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने सूरतगढ़ क्षेत्र का दौरा कर अधिकारियों के साथ शहर में बरसाती पानी के जलभराव, नाले-नालियों, हाईवे सड़क व इंदिरा सर्किल का जायजा लिया। उन्होंने सूरतगढ़-हनुमानगढ़ फोरलेन सड़क पर घग्घर पुल व रेलवे ओवरब्रिज का अवलोकन कर घग्घर बहाव क्षेत्र को देखा। श्रीशिव नंदी शाला में पौधरोपण कर वृक्षमित्रों को 101 पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। इससे पहले जवाहर नवोदय स्कूल में प्री-सुब्रतो खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 45 में बारिश के पानी की निकासी के लिए पालिका द्वारा लगाए पंप व बर्मों व्यवस्था का निरीक्षण किया और मौके पर  एसडीएम संदीप काकड व पालिका ईओ पूजा शर्मा को जहां पानी एकत्रित होता उस स्थान से अतिक्रमण हटाकर खुदाई करवा रिचार्ज सिस्टम लगाने के निर्देश दिए।

No comments