पहली शिफ्ट का एग्जाम शुरू:परीक्षार्थी की कार पलटी - 4 घायल; चूडिय़ां-पायल, धागे-कुंडल उतरवा हुई एंट्री
हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के एग्जाम का आज पहला दिन है। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10 बजे शुरू हो गया है। परीक्षार्थियों को पेपर बांट दिए गए हैं। यह एग्जाम 11.45 बजे तक चलेगा। परीक्षार्थियों की एंट्री के बाद 9.15 बजते ही सभी एग्जाम सेंटर्स के गेट बंद कर दिए गए थे।
एग्जाम में नकल रोकने के लिए जूते उतरवाकर चेकिंग की गई। रेवाड़ी, जींद समेत कई जिलों में एग्जाम सेंटर के बाहर महिलाएं चूडिय़ां, पायल, घड़ी व धागे उतारती दिखीं। सोनीपत के खरखौदा में कार पलट गई। जिसमें रेवाड़ी की परीक्षार्थी समेत 4 लोग घायल हो गए।
एग्जाम में नकल रोकने के लिए जूते उतरवाकर चेकिंग की गई। रेवाड़ी, जींद समेत कई जिलों में एग्जाम सेंटर के बाहर महिलाएं चूडिय़ां, पायल, घड़ी व धागे उतारती दिखीं। सोनीपत के खरखौदा में कार पलट गई। जिसमें रेवाड़ी की परीक्षार्थी समेत 4 लोग घायल हो गए।
No comments