कॉलोनाइजर के रहन पर रखे 46 भूखंडों में से 13 की नीलामी
श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ मार्ग पर चक 4 एमएल के मुरब्बा नंबर 22 के 46 भूखंडों की नीलामी अभी पूरी नहीं हो पाई है। यूआईटी ने कुल 46 आवासीय भूखंडों में से 13 भूखंडों की नीलामी को स्वीकृति जारी कर दी है। इन 13 भूखंडों की बोली 13.50 लाख रुपए से ऊपर लगाई गई है। शेष बचे 33 भूखंडों की ई-ऑक्शन दुबारा की जाएगी। इसके लिए आजकल में विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। यह भूखंड होमलैंड कॉलोनी के हैं।
यूआईटी नीलाम किए गए भूखंडों से प्राप्त हुई राशि कॉलोनीवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर खर्च करेगी।
यूआईटी नीलाम किए गए भूखंडों से प्राप्त हुई राशि कॉलोनीवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर खर्च करेगी।
No comments