जयपुर की अपहरण मिस्ट्री, बैंक पहुंचे युवक को उसके दोस्तों ने ही कर लिया किडनैप
जयपुर में एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. दो लोग युवक को जबरन पकड़ते हुए कार में ले जाते दिखे. इस घटना को आसपास मौजूद लोग ने कैमरे में कैद भी किया. अपहरणकर्ताओं ने युवक से 9.50 लाख रुपए लिए और फिर उसे छोड़ दिया. हालांकि घटना से पहले के सीसीटीवी फुटेज में पीडि़त जसवंत बदमाशों के साथ हंसते हुए बात कर रहा है. लेकिन कुछ ही देर बाद अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया. सीसीटीवी फुटेज और वारदात के वीडियो को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जब यह घटना हुई उससे कुछ ही देर पहले युवक दुर्गापुरा एसएल कट के पास आरबीएल बैंक से निकला था.
जब यह घटना हुई उससे कुछ ही देर पहले युवक दुर्गापुरा एसएल कट के पास आरबीएल बैंक से निकला था.
No comments