पूर्व छात्रों ने ली महात्मा गांधी स्कूल के सहयोग की जिम्मेदारी
श्रीगंगानगर में रामनगर स्थित महात्मा गांधी स्कूल नंबर 6 के पूर्व छात्रों ने स्कूल में जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति करने और भवनों के रख-रखाव के लिए सहयोग करने की जिम्मेदारी ली है।
पूर्व छात्रों के एक दल ने गुरुवार को स्कूल का विजिट किया। वहां तेज बारिश में क्लासरूम टपकने जैसी शिकायतें मिली थीं। दरवाजे-खिडक़ी दो जगह टूटी हुई हैं। दल के सदस्यों ने प्रधानाध्यापक और स्टाफ के साथ वार्ता की।
दल में दिलीप जाखड़, महेंद्र सारण, ओपी सहारण, रामनिवास बाबल, अर्जुन वधवा, डॉ. अरुण चमडिय़ा, धर्मवीर गोदारा, गोविंद गुनेजा, मदनलाल व अन्य अनेक पूर्व छात्र शामिल थे।
पूर्व छात्रों के एक दल ने गुरुवार को स्कूल का विजिट किया। वहां तेज बारिश में क्लासरूम टपकने जैसी शिकायतें मिली थीं। दरवाजे-खिडक़ी दो जगह टूटी हुई हैं। दल के सदस्यों ने प्रधानाध्यापक और स्टाफ के साथ वार्ता की।
दल में दिलीप जाखड़, महेंद्र सारण, ओपी सहारण, रामनिवास बाबल, अर्जुन वधवा, डॉ. अरुण चमडिय़ा, धर्मवीर गोदारा, गोविंद गुनेजा, मदनलाल व अन्य अनेक पूर्व छात्र शामिल थे।
No comments