कोटा शहर में पेयजल आपूर्ति गड़बड़ाई:बांधों से आ रहा गंदा पानी
कोटा के कैचमेंट एरिया व पठारी क्षेत्र में हो रही बरसात व बांधों से छोड़े जा रही पानी से टर्बिडिटी बढ़ गई है। इसके चलते फिल्टर प्लांटों पर असर पड़ा है। पानी का उत्पादन कम हो गया। जिसके चलते की शहर के कई इलाकों की पेयजल आपूर्ति गड़बड़ा गई है।
जलदाय विभाग अधिशासी अभियंता प्रकाशवीर नाथानी ने बताया कि राणा प्रताप, जवाहर सागर व कोटा बैराज के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। जिसके चलते चंबल से गंदलापन पानी आ रहा है। शहर के तीनों फिल्टर प्लांटों की प्रोडक्शन कैपिसिटी कम हुई है। टर्बिडिटी 600 के पार पहुंच गई।
जलदाय विभाग अधिशासी अभियंता प्रकाशवीर नाथानी ने बताया कि राणा प्रताप, जवाहर सागर व कोटा बैराज के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। जिसके चलते चंबल से गंदलापन पानी आ रहा है। शहर के तीनों फिल्टर प्लांटों की प्रोडक्शन कैपिसिटी कम हुई है। टर्बिडिटी 600 के पार पहुंच गई।
No comments