Breaking News

चंडीगढ़ में वकील ने क्लाइंट से ठगे 3 लाख:कंज्यूमर कोर्ट की जाली केस आइडी दी

चंडीगढ़ कंज्यूमर कोर्ट में गाड़ी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करवाने के नाम पर एक वकील ने पंजाब के लोहगढ़ निवासी व्यक्ति से 3 लाख 2 हजार की ठगी कर ली। शिकायतकर्ता को भरोसे में लेने के लिए आरोपी वकील ने यह तक कह दिया कि कोर्ट में उसकी जज से जान-पहचान है और आठ महीने में फैसला करवा देगा। लेकिन जब केस की आईडी चेक की गई तो वह फर्जी निकली।
शिकायत के बाद सेक्टर-19 थाना पुलिस ने पंचकूला के अमरावती इन्क्लेव निवासी वकील पंकज चांदगोठिया के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

No comments