गंगा नदी का जलस्तर बढऩे से बिहार में बाढ़ जैसे स्थिति, कई जिलों में अलर्ट जारी
बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया गया क्योंकि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और क्षेत्र में और अधिक बारिश होने का अनुमान है।डीएमडी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ''गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि और नेपाल स्थित गंडक और कोसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए विभाग के सभी प्रकोष्ठों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।ÓÓ इसमें कहा गया है, ''इसके अलावा, सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों सहित बिहार के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में सभी संबंधित जिलों को सतर्क रहना होगा।ÓÓ
No comments