Breaking News

राजस्थान में बिना जांच-पड़ताल 140 बजरी की खानों को विभाग ने दे दी हरी झंडी

राजस्थान में मानसून से पहले और बाद में नदियों में बजरी की उपलब्धता को लेकर अध्ययन तो नहीं कराया जा रहा। लेकिन नई बजरी खानों के लिए स्वीकृति जरूर जारी की जा रही हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट भी मानसून को लेकर प्री और पोस्ट स्टडी कराने के लिए कह चुका है।
बड़ी बात यह है कि बिना इस स्टडी के ही करीब 140 बजरी खानों को विभाग ने स्वीकृति देकर पर्यावरण एनओसी व अन्य कार्रवाई के लिए आगे बढ़ा दिया है। प्रदेश में हर साल 700 लाख टन से ज्यादा बजरी की मांग रहती है।

No comments