उदयपुर में नजर आई 'लेसर ब्ल्यू-विंगÓ ड्रैगनफ्लाई:राजस्थान में पहली बार देखने का दावा
समृद्ध जैव विविधता वाली धरती ने एक बार फिर जैव विविधता की दृष्टि से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उदयपुर जिले की झाड़ोल तहसील के ब्राह्मणों का खेरवाड़ा गांव में एक दुर्लभ ड्रैगनफ्लाई देखी गई है, जिसे वैज्ञानिक समुदाय में रायोथेमिस ट्रायन्गुलेरिस के नाम से जाना जाता है।
इस दुर्लभ प्रजाति की ड्रैगनफ्लाई की पहचान उदयपुर के सेवानिवृत्त वन अधिकारी और वरिष्ठ पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. सतीश कुमार शर्मा और साथियों ने की है। उनका दावा है कि यह राजस्थान में पहली बार देखी गई है।
इस दुर्लभ प्रजाति की ड्रैगनफ्लाई की पहचान उदयपुर के सेवानिवृत्त वन अधिकारी और वरिष्ठ पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. सतीश कुमार शर्मा और साथियों ने की है। उनका दावा है कि यह राजस्थान में पहली बार देखी गई है।
No comments