बारिश के बीच जयपुर में लगी आग, बिल्डिंग में मची अफरा-तफरी
राजधानी जयपुर में आज बारिश हो रही है। इस बीच मानसरोवर क्षेत्र स्थित एक रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में आज सुबह अचानक आग लग गई। हादसा 6 डी इंजीनियर कॉलोनी की एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बने फ्लैट में हुआ। सुबह करीब सात बजे आग लगी। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई।
घटना के दौरान बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। लोग तुरंत घरों से बाहर निकलने लगे और स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मानसरोवर थाने की पुलिस टीम और दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं।
घटना के दौरान बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। लोग तुरंत घरों से बाहर निकलने लगे और स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मानसरोवर थाने की पुलिस टीम और दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं।
No comments