बिहार में 35 लाख फर्जी वोटर मिले! मतदाता सत्यापन में बड़ा खुलासा
बिहार में चुनाव आयोग की ओर से जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन में अब बड़ा खुलासा हुआ है. प्रदेश में अभियान के दौरान इलेक्शन कमीशन को अब तक 35 लाख से अधिक फर्जी मतदाता मिले हैं. चुनाव आयोग की ओर से इन फर्जी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए हैं. इनमें कई मृत हैं तो कई दूसरी जगहों पर जाकर बस गए हैं. इलेक्शन कमीशन के ताजे आंकडों के मुताबिक, अब तक 1.59 प्रतिशत मतदाता मृत पाए गए हैं, जबकि 2.2 प्रतिशत मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर जा चुके हैं.
No comments