टीचरों की कमी, स्कूल गेट पर स्टूडेंट-पेरेट्स ने लगाया तालो
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी ब्लॉक की हायर सेकेंडरी स्कूल बातों की ढाणी अरटवाव में टीचरों की कमी को लेकर गुस्साए स्टूडेंट्स और पैरेट्स ने स्कूल गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। करीब 2 घंटे के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बच्चों और पेरेट्स से बातचीत की गई।
सीबीईओ ने दो टीचरों की ऑप्शनल व्यवस्था करने के आदेश जारी करने पर स्टूडेंट व परिजन मानें और स्कूल गेट का ताला खोला।
दरअसल, जिले में स्कूल का नया सेशन शुरू होने के साथ टीचर की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। गुड़ामालानी ब्लॉक राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूला बातों की ढाणी अरटवाव में 197 बच्चों का नामांकन है। इसमें प्रिंसिपल समेत 14 टीचरों के पद स्वीकृत है।
सीबीईओ ने दो टीचरों की ऑप्शनल व्यवस्था करने के आदेश जारी करने पर स्टूडेंट व परिजन मानें और स्कूल गेट का ताला खोला।
दरअसल, जिले में स्कूल का नया सेशन शुरू होने के साथ टीचर की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। गुड़ामालानी ब्लॉक राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूला बातों की ढाणी अरटवाव में 197 बच्चों का नामांकन है। इसमें प्रिंसिपल समेत 14 टीचरों के पद स्वीकृत है।
No comments