महीनों से बंद था मकान, फिर भी आया 1 लाख से ज्यादा का बिजली बिल
जयपुर जिले के जोबनेर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर की स्थापना ने उपभोक्ताओं के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है. विद्युत वितरण निगम द्वारा पुराने मीटर्स को बदलकर नये स्मार्ट मीटर्स लगाए जा रहे हैं, लेकिन ये मीटर्स 'ओवर स्मार्टÓ तरीके से बिजली बिल बढ़ाने का कारण बन रहे हैं. जोबनेर के सराय मोहल्ला निवासी अमीरुद्दीन रंगरेज को स्मार्ट मीटर बदलने के बाद पहला बिल मिला, जिसने उनके होश उड़ा दिए. एक माह का बिजली बिल 1,26,296 रुपये का आया, जिसमें कुल 14,422 यूनिट की खपत दर्शाई गई. हैरानी की बात यह है कि उनका घर पिछले छह महीनों से बंद पड़ा था और मीटर की रीडिंग भी शून्य है.
No comments