Breaking News

अहमदाबाद विमान हादसा: उदयपुर में मृतक आश्रितों के घर पहुंचे ठग, 10 करोड़ दिलाने का झांसा

अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को 10 करोड़ तक का मुआवजा दिलाने का लालच देकर ठग अब उनके घरों तक पहुंचने लगे हैं। जिले के वल्लभनगर के रुण्डेडा गांव में भी 13 दिन पहले एक महिला और युवक गुजरात रजिस्ट्रेशन नंबर की एक गाड़ी से उनके घर पहुंचे।
बता दें कि उन्होंने परिजनों को लालच दिया तथा खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाने का दबाव बनाया। इनकार करने पर उन्होंने वॉइस कॉल और मैसेज के जरिए धमकियां दी। डरे सहमे परिवार ने कलेक्टर, एसपी के समक्ष पेश होकर घटनाक्रम बताया। 

No comments