Breaking News

रेगिस्तानी जहाज के पालक हुए पशुपालन विभाग से परेशान - बोले- कलेक्टर ऑफिस ले आएंगे सारे ऊंट

जैसलमेर के ऊंट पालकों को पिछले 5 महीनों से उष्ट्र संरक्षण योजना का फायदा नहीं मिला है। अनुदान के लिए ऊंटपालक पशुपालन विभाग के चक्कर लगा रहे हैं मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
ऊंट पालकों ने नोडल अधिकारी पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए पशुपालन विभाग का घेराव कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द अनुदान की राशि देने की मांग की। पशुपालक सुमेर सिंह सांवता ने बताया- यदि समय रहते अनुदान की राशि नहीं मिली तो वे अपने ऊंट लेकर कलेक्टर ऑफिस में छोड़ देंगे।

No comments