अब अध्यापक गांव में गिनेंगे भेड़, बकरी, गधे और खच्चरों की संख्या
बीएलओ के बाद सरकारी अध्यापकों की ड्यूटी अब मुख्यमंत्री ई-ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर ईजी-1 प्रपत्र की सूचना एकत्रित करने के लिए लगा दी गई है। हालांकि यह कार्य ग्राम पंचायत का है।
श्रीकरणपुर पंचायत समिति में एसडीएम श्योराम ने 14 जुलाई को एक आदेश जारी कर अध्यापक, एएनएम, पटवारी सहित पंचायत के अन्य कर्मचारियों को 12 पेज के प्रपत्र में सूचनाएं दर्ज करनी होंगी। ग्राम पंचायत से संबंधित यह सूचनाएं भी ऐसी हंै कि इसके लिए संबंधित गांव के एक-एक घर में जाना होगा।
प्रपत्र में यह भी दर्ज करना होगा कि संबंधित गांव में कितनी भेडं़े, बकरियां, घोड़े, गधे, खच्चर हैं।
श्रीकरणपुर पंचायत समिति में एसडीएम श्योराम ने 14 जुलाई को एक आदेश जारी कर अध्यापक, एएनएम, पटवारी सहित पंचायत के अन्य कर्मचारियों को 12 पेज के प्रपत्र में सूचनाएं दर्ज करनी होंगी। ग्राम पंचायत से संबंधित यह सूचनाएं भी ऐसी हंै कि इसके लिए संबंधित गांव के एक-एक घर में जाना होगा।
प्रपत्र में यह भी दर्ज करना होगा कि संबंधित गांव में कितनी भेडं़े, बकरियां, घोड़े, गधे, खच्चर हैं।
No comments