मन्नत दरबार ट्रस्ट ने किया शुभ दीवान का आयोजन
श्रीगंगानगर में मन्नत दरबार ट्रस्ट की ओर से सूरतगढ़-हनुमानगढ़ बाईपास, रिद्धि सिद्धि प्रथम के पीछे, श्रीगंगानगर में शुभ दीवान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मन्नत दरबार ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबा भूषण गोयल के आमंत्रण पर राजस्थान खत्री सेवा समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष ललित बहल 'लक्कीÓ, विधायक जयदीप बिहाणी सहित और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में हनी शर्मा एंड पार्टी ने सूफी संगीत से समां बांधा।
ट्रस्ट अध्यक्ष बाबा भूषण गोयल ने राजस्थान खत्री सेवा समिति अध्यक्ष बहल व विधायक बिहाणी को पगड़ी तथा पटका पहनाकर सम्मान किया।
ट्रस्ट अध्यक्ष बाबा भूषण गोयल ने राजस्थान खत्री सेवा समिति अध्यक्ष बहल व विधायक बिहाणी को पगड़ी तथा पटका पहनाकर सम्मान किया।
No comments