Breaking News

श्री नीलकंठ लंगर सेवा समिति का ट्रक रवाना

श्री नीलकंठ लंगर सेवा समिति श्रीगंगानगर की तरफ से शिवालय बाबा शुक्रनाथ की बगीची से बाबा कैलाश नाथ तथा समाजसेवी अशोक चांडक ने सामग्री का ट्रक रवाना किया। यह समिति वर्ष 1999 से लंगर सेवा करती आ रही है। उन्नीस से 23 जुलाई तक हरिद्वार ऋषिकेश रोड पर सप्तश्रषि चुंगी के पास यह भंडारा चलेगा। इस मौके पर पार्षद यश रिंकू मिढ़ा, अशोक धींगड़ा, पवन चुचरा, कैलाश बिश्नोई, संदीप जाखड़, रोहित बजाज सहित बड़ी संख्या में सेवादार उपस्थित थे।

No comments