दुकानदार ने ग्राहक की सिम कराई पोर्ट, निकाले 1.37 लाख
उदयपुर की साइबर थाना पुलिस ने ग्राहक का मोबाइल रिपेयरिंग के दौरान उसकी सिम पोर्ट करवाकर खाते से 1.37 लाख रुपए निकालने वाले आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि आरोपी डबोक के सालेरा कला निवासी हुक्मीचंद पुत्र डालूजी को गिरफ्तार किया है।
दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर कविता डांगी के मोबाइल की सिम को पोर्ट करा लिया और दूसरी कंपनी की उसी नंबर वाली सिम ले ली। सिम कार्ड को दूसरे मोबाइल में डालकर नेट बैंकिंग के जरिए 1.37 लाख रुपए परिचित के खाते में ट्रांसफर कर लिए।
दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर कविता डांगी के मोबाइल की सिम को पोर्ट करा लिया और दूसरी कंपनी की उसी नंबर वाली सिम ले ली। सिम कार्ड को दूसरे मोबाइल में डालकर नेट बैंकिंग के जरिए 1.37 लाख रुपए परिचित के खाते में ट्रांसफर कर लिए।
No comments