Breaking News

23.56 लाख का चूना लगाने वाला साथी गोवा से गिरफ्तार

जयपुर साइबर थाना पुलिस ने एक डिजिटल अरेस्ट स्कैम का पर्दाफाश करते हुए एक 75 वर्षीय व्यक्ति से 23.56 लाख की धोखाधड़ी के मामले में एक प्रमुख सहयोगी रेहान मकन्दर को गोवा से गिरफ्तार किया है।
एसपी साइबर क्राइम शान्तनु कुमार सिंह ने बताया कि गत 27 मई को जयपुर निवासी एक बुजुर्ग ने साइबर थाना जयपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ जालसाजों ने खुद को फर्जी पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर उन्हें मोबाइल फोन पर डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दी और उनसे 23,56,000 की ठगी की।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने सुरेश कुमार, प्रहलाद कुमावत, ओमप्रकाश, भूपेश, वशुल और सन्नी कुमार नामक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था।


No comments